Maharashtra State Board Class 5th Hindi Medium Environmental Studies Part -1 (परिसर अध्ययन भाग -१)
प्रश्न १.अब क्या करना चाहिए ?
जमीन की ढलान के कारण बगीचे की मिट्टी पानी के साथ बहती जा रही है I
उत्तर: हम उस ढालू जमीन पर घास उगाएँगे। संभव हो, तो छोटी-छोटी कंटीली झाडियों अथवा बेला के पौधों का रोपण करेंगे। जमीन के चारों ओर ईंटें लगाकर भी मिट्टी को रोका जा सकता है। पौधों को पानी देते समय पानी को केवल छिड़के I
प्रश्न २. थोड़ा सोचो !
वर्षा का पानी जमीन में रिसवाने के लिए सड़कों तथा पगडंडियों का निर्माण किस प्रकार करना चाहिए ?
उत्तर : सड़कों तथा पगडंडियों का पूर्णतः कांक्रीटीकरण नहीं करना चाहिए। इससे जमीन में पानी का रिसाव नहीं होगा। पूरा का पूरा पानी बहकर नालों में पहुँच जाएगा। सड़कों तथा पगडंडियों के किनारों पर थोड़ा-सा भाग मिट्टीवाला हो, तो पानी का जमीन में रिसाव होगा। सड़कों तथा पगडंडियों पर लगी टाइलें छिद्रयुक्त हों, तो भी पानी का जमीन में रिसाव होता रहेगा।
प्रश्न ३. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखोः
(अ) अकाल पड़ने पर कौन-सी परिस्थिति उत्पन्न होती है ?
उत्तर : (१) अकाल में जलभडारों के पानी का स्तर बहुत कम हो जाता है। कुछ जलभंडार और जमीन शुष्क हो जाती है।
(२) मनुष्य तथा जानवर दोनों के लिए पानी की कमी हो जाती है।
(३) फसलें सूख जाती हैं।
(४) अकाल में उस क्षेत्र के पशु, प्राणी तथा वनस्पतियाँ सब पर कुप्रभाव पड़ता है। मनुष्य के साथ–साथ जानवरों को भी दूसरे स्थानों पर ले जाना पड़ता है।
(आ) बरसात के बाद भी पानी उपलब्ध होने के लिए सरकार और नागरिक कौन-से काम करते हैं ?
उत्तर : (१) बरसात के रूप में जमीन पर गिरने वाले अधिक से अधिक पानी का जमीन में रिसवाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जाते हैं।
(२) इसके लिए छोटे छोटे पोखर या बावड़ियाँ बनाई जाती हैं।
(३) ढलान वाले स्थानों पर छोटी मेड़ें बनाई जाती हैं और आड़ी नालियाँ खोदी जाती हैं।
(४) गाँव के नालों, छोटी नदियों पर भी बाँध बनाकर पानी रोका जाता है। सरकार तथा नागरिक मिलकर यह प्रयास करते हैं।
(इ) बरसात का पानी किसलिए रोकना पड़ता है ?
उत्तर : (१) हमारे देश में पूरे वर्षभर बरसात नहीं होती। बरसात का पानी रोकने से वह वर्षाऋतु के बाद भी हमें उपलब्ध होता है।
(२) पानी रोकने के कारण जमीन में उसका रिसाव होता है। इससे भूजल का स्तर बढ़ता है।
(३) इससे कुओं के पानी का स्तर बढ़ता है और वनस्पतियों को भी पानी मिलता है। इसीलिए बरसात का पानी रोकना पड़ता है।
(ई) जल प्रबंधन किसे कहते हैं ?
उत्तर : बरसात का समय समाप्त होने के बाद भी, उपयोग के लिए आवश्यक पानी की सुविधा करने की प्रक्रिया को जल प्रबंधन कहते हैं। इसके लिए पानी का उपयोग काट छाँट के साथ किया जाता है और पानी को रोककर उसे जमीन में रिसवाने का कार्य किया जाता है।
प्रश्न ४. नीचे दिए गए कथन सही हैं या गलत, लिखो । गलत कथनों को सुधारकर लिखोः
(अ) बरसात का पानी हमें पूरे वर्ष भर मिलता है ।
उत्तर : गलत। (बरसात का पानी हमें वर्ष में चार माह मिलता है।)
(आ) अकालग्रस्त क्षेत्र के लोगों और प्राणियों को सरकार की ओर से अस्थायी रूप में सुरक्षित स्थान पर स्थलांतरित विस्तापित किया जाता है ।
उत्तर : सही।