Maharashtra State Board Class 6th Hindi Medium Civics (नागरिक शास्त्र )

प्रश्न १.उचित विकल्प के सामने () चिह्न लगाओ  

(१) प्रत्येक गाँव का स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत चलाती है ।

  ग्राम पंचायत              

  पंचायत समिति

  जिला परिषद

(२) प्रत्येक आर्थिक वर्ष में ग्राम सभा की न्यूनतम छह सभाऍं होना अनिवार्य है ।

  चार

  पाँच

  छह             ✔

(३) महाराष्ट्र में इस समय ३६ जिले हैं ।

  ३४

  ३५

  ३६           ✔

प्रश्न २. सूची तैयार करो

पंचायत समिति के कार्य
उत्तर : पंचायत समिति के कार्य :
(१) सड़कें-नालियाँ बनवाना, कुएँ-नलकूप खोदवाना आदि जनहित के कार्य करना।
(२) रोगप्रतिबंधक टीकों की व्यवस्था करके सार्वजनिक स्वास्थ की सुविधा उपलब्ध कराना।
(३) पीने के लिए स्वच्छ जल की आपूर्ति करना।
(४) सड़कों की स्वच्छता, कूड़े का निपटारा आदि सार्वजनिक स्वच्छता के कार्य करना।
(५) खेती तथा पशुधन सुधार हेतु किसानों की सहायता करना।
(६) प्राथमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना।
(७) हस्त उद्योग और कुटीर उद्योग के विकास को प्रोत्साहन देना।
(८) समाज के दुर्बल वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता करके जनकल्याण का कार्य करना।

प्रश्न ३. तुम्हें क्या लगता है; बताओ

(१) ग्राम पंचायत विविध कर निर्धारित करती है ।
उत्तर : (१) अपने कार्यक्षेत्र के लोगों के लिए पेय जल की आपूर्ति करने और प्रकाश, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत प्रयास करती रहती है।
(२) ग्राम पंचायत गाँव के विकास के लिए अनेक योजनाओं तथा उपक्रमों का क्रियान्वयन करती है। इसके लिए पैसे की आवश्यकता होती है; इसलिए ग्राम पंचायत विविध कर निर्धारित करती है।

(२) महाराष्ट्र में कुल जिलों की अपेक्षा जिला परिषदों की संख्या कम है।
उत्तर : (१) जिला परिषदों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए की गई है।
(२) ग्रामीण क्षेत्रवाले प्रत्येक जिले में एक जिला परिषद होती है।
(३) महाराष्ट्र में कुल ३६ जिले हैं, परंतु जिला परिषदों की संख्या ३४ ही है |
(४) मुंबई शहर जिला और मुंबई उपनगर जिला, ये दो जिले पूर्णतः नगरीय हैं, इनमें ग्रामीण क्षेत्र नहीं है, इसलिए इन  दोनों जिलों में जिला परिषदें नहीं हैं।अत: महाराष्ट्र में कुल जिलों की अपेक्षा जिला परिषदों की संख्या कम है।

प्रश्न . तालिका पूर्ण करो

मेरी तहसील, मेरी पंचायत समिति
(१) तहसील का नाम =>नागपुर
(२) पंचायत समिति सभापति का नाम =>हर्षवर्धन निकोसे
(३) पंचायत समिति उपसभापति का नाम =>सुरिंदर कुमार
(४) खंड विकास अधिकारी का नाम =>सुषमा चुघ
(५) खंड शिक्षा अधिकारी का नाम =>शालिनी उप्पल

प्रश्न . संक्षेप में जानकारी लिखो:

(१) सरपंच
उत्तर : ग्राम पंचायत में चुनकर आए हुए सदस्यों में सरपंच का चुनाव पाँच वर्ष के लिए होता है। गाँव के विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी सरपंच पर ही होती है। ग्राम पंचायत की सभाएँ सरपंच की अध्यक्षता में  होती  हैं। यदि सरपंच उचित पद्धति से प्रशासन नहीं चलाता, तो ग्राम पंचायत के सदस्य उसके विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव रख सकते हैं। ग्राम  सभा  के  आयोजन का दायित्व सरपंच पर होता है।

(२) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
उत्तर : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति राज्य शासन द्वारा होती है। जिला परिषद द्वारा लिए गए निर्णयों का क्रियान्वयन मुख्य कार्यकारी अधिकारी करता है। वह जिला के सभी विकास कार्यों को गति देता है। इन कार्यों पर उसका नियंत्रण होता है I

Scroll to Top