Maharashtra State Board Class 6th Hindi Medium Geography (भूगोल )
(अ) सही विकल्प के सामने चौखट में ✔ चिह्न बनाओ:
(१) पृथ्वी पर पूर्व -पश्चिम दिशा में बनाई गईं काल्पनिक आड़ी रेखाओं को क्या कहते हैं ?
देशांतर रेखा
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
अक्षांश रेखा ✔
(२) देशांतर रेखाएँ कैसी होती हैं ?
वृत्ताकार
अर्धवृत्ताकार ✔
बिंदुस्वरूप
(३) अक्षांश रेखाओं व देशांतर रेखाओं को मिलाकर भूगोलक पर क्या तैयार होता है?
कोणीय दूरी
गोलार्ध
रेखाजाल ✔
(४) उत्तरी गोलार्ध में कुल कितनी अक्षांश रेखाएँ हैं ?
९० ✔
८९
९१
(५) किन रेखाओं के कारण पूर्वी गोलार्ध व पश्चिमी गोलार्ध तैयार होते हैं ?
०° प्रमुख अक्षांश रेखा और १८०° देशांतर रेखा
०° प्रमुख देशांतर रेखा और १८०° देशांतर रेखा ✔
उत्तरी व दक्ष्रिणी ध्रुव
(६) निम्न में से भूगोलक पर बिंदुस्वरूप में कौन-सा वृत्त है ?
विषुवत रेखा
उत्तरी ध्रुव ✔
प्रमुख देशांतर रेखा
(७) भूगोलक पर ४५° उ. अक्षांश कितने स्थानों का मूल्य हो सकता है ?
एक
कई ✔
दो
(ब) भूगोलक का निरीक्षण करो और निम्न कथनों की जाँच करो । अयोग्य कथनों में सुधार करो :
(१) प्रमुख देशांतर रेखा अक्षांश रेखाओं के समानांतर होती है।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : प्रमुख देशांतर रेखा अक्षांश रेखाओं के समानांतर नहीं होती।
(२) सभी अक्षांश रेखाएँ विषुवत रेखा के समीप एकत्र आती हैं।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : सभी अक्षांश रेखाएँ किसी भी अक्षांश रेखा के समीप एक साथ नहीं होती।
(३) अक्षांश रेखाएँ और देशांतर रेखाएँ काल्पनिक रेखाएँ हैं ।
उत्तर : योग्य।
(४) ८°४’६५‘’ उत्तर देशांतर रेखा है ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : ८°४’६५’’ उत्तर अक्षांश रेखा है।
(५) देशांतर रेखाएँ एक-दूसरे की समानांतर होती हैं ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : देशांतर रेखाएँ एक-दूसरे के समानांतर नहीं होती।
(इ) निम्न में से सही रेखाजाल को पहचानो और उसके सामनेवाली चौखट में ✔ चिह्न लगाओ ।
(क) उत्तर लिखो:
(१) उत्तरी ध्रुव के अक्षांश और रेखांश कैसे बताओगे ?
उत्तर : उत्तरी ध्रुव का अक्षांश ९०° उ. और रेखांश का कोई एक निश्चित मूल्य नहीं है, क्योंकि उत्तरी ध्रुव सभी देशांतर रेखाओं का संगम बिंदु है।
(२) कर्क रेखा से मकर रेखा के बीच की अंशात्मक दूरी कितनी होती है ?
उत्तर : कर्क रेखा से मकर रेखा के बीच की अंशात्मक दूरी ४७° है।
(३) जिस देश में से विषुवत रेखा गुजरती है; उन देशों के नाम भूगोलक के आधार पर लिखो ।
उत्तर : जिन देशों में से विषुवत रेखा गुजरती है, ऐसे कुछ देशों के नाम : कोलंबिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, केनिया सोमालिया इत्यादि I
(४) रेखाजाल के उपयोग लिखो ।
उत्तर : पृथ्वी के किसी स्थान की स्थिति निर्धारित करने के लिए रेखाजाल का उपयोग किया जाता है।
(ड) निम्न तालिका पूर्ण करो :
विशेषताएँ |
अक्षांश रेखाएँ |
देशांतर रेखाएँ |
आकार |
अक्षांश रेखाएँ वृत्ताकार होती हैं। अक्षांश रेखाएँ पृथ्वी पर स्थित मानी गईं काल्पनिक वृत्ताकार रेखाएँ हैं। |
देशांतर रेखाएँ अर्धवृत्ताकार होती हैं। देशांतर रेखाएँ पृथ्वी पर स्थित मानी गईं काल्पनिक अर्धवृत्ताकार रेखाएँ हैं। |
माप/दूरी |
प्रत्येक अक्षांश रेखा का माप भिन्न होता है। |
प्रत्येक देशांतर रेखा की माप समान होती है। |
दिशा/ संबंध |
समीप की दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी सभी स्थानों पर समान होती है। अर्थात् सभी अक्षांश रेखाएँ एक-दूसरे के समानांतर होती हैं। |
विषुवत रेखा पर दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी अधिक तो दोनों ध्रुवों की ओर कम होती जाती है । |