Maharashtra State Board Class 6th Hindi Medium General Science (सामान्य विज्ञान )

प्रश्न १.रिक्त स्थानों में सही शब्द लिखो।

अ. निर्वात में ध्वनि का संचरण नहीं होता। 

आ. ध्वनि प्रदूषण एक सामाजिक समस्या  है।

इ. कानों को अप्रिय लगने वाली आवाज को शोर कहते हैं।

ई. शोर का स्वास्थ्य  पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।

प्रश्न २. तब तुम क्या करोगे ?

 अ.मोटर साइकिल का सायलेंसर खराब हो गया हो ।
उत्तर : साइलेंसर खराब होने पर इससे तेज (कर्कश) ध्वनि निकलती है। इससे आसपास के लोगों को कष्ट होता है। इसलिए सायलेंसर की शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत करवाएँगे।

आ. अपने परिसर के किसी कारखाने से तीव्र आवाज आ रही हो ।
उत्तर : हम कारखाने के स्वामी से मिलकर ध्वनि प्रदूषण द्वारा होने वाले कष्ट के संबंध में बताएँगे। यदि स्वामी कोई सुधार करने के लिए तैयार न हो, तो संबंधित सरकारी विभाग को सूचित करेंगे।

प्रश्न ३. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखो।

अ.कंपन का क्या अर्थ है ?
उत्तर : जब किसी पिण्ड में तीव्र गति से दोलन होता है, तो पिण्ड की इस क्रिया को कंपन कहते हैं। कंपनशील पिण्ड में एक आवर्ती गति होती है। इससे ध्वनि उत्पन्न होती है।

आ. ठोसों में ध्वनि का संचरण कैसे होता है, इसे एक व्यावहारिक उदाहरण द्वारा स्पष्ट करो।
उत्तर : ठोस स्वरूपवाले माध्यम में से ध्वनि की तरंगों का संचरण सबसे तीव्र गति से होता है। एक मेज को आमने-सामने की कोरों के समीप दो लोग खड़े होकर उनमें एक व्यक्ति मेज को ठोंके तो सामने वाले व्यक्ति को हल्की आवाज सुनाई देती है। यदि सुनने वाला व्यक्ति अपना कान मेज के अत्यंत समीप रखे, तो दूसरे व्यक्ति द्वारा मेज को ठोंकने की आवाज अधिक स्पष्ट और पहले से तीव्र सुनाई पड़ती है। इससे स्पष्ट होता है कि ठोसों में ध्वनि का संचरण सबसे तीव्र गति से होता है।

इ. ध्वनि प्रदूषण का क्या अर्थ है ?
उत्तर : जो ध्वनि सुनने में कष्टदायी हो, वह ध्वनि प्रदूषक होती है। ध्वनि प्रदूषकों के कुप्रभावों को ध्वनि प्रदूषण कहते हैं। ध्वनि उत्पन्न होने पर निर्मित होने वाली कष्टकारक अवस्था को ध्वनि प्रदूषण कहते हैं।

ई. ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए तुम कौन-से उपाय करोगे?
उत्तर : ध्वनि प्रदूषण रोकने के उपाय :
(१) घर पर हम रेडियो, टीवी तथा टेपरिकार्डर की आवाजें नियंत्रित रखेंगे I
(२) किसी समारोह या जुलूस में तेज आवाज में लाउड स्पीकर नहीं चलाएँगे I
(३) परिसर के कारखाने आदि के स्वामी को कारखाने की मशीनों की देखभाल करने के लिए सलाह देंगे।
(४) तेज आवाज वाले पटाखें नहीं फोड़ेंगे I

प्रश्न ४. नीचे दी गई तालिका पूर्ण करो।

ध्वनि का स्वरूप

कष्टकारक

कष्टकारक नहीं

बोलना

कर्कश आवाज

धीमी आवाज

फुसफुसाहट

विमान की आवाज

वाहनों के भोंपू की आवाज

रेलगाड़ी के इंजन की आवाज

पत्तियों की सरसराहट

घोड़े का हिनहिनाना

घड़ी की टिक्टिक आवाज

Scroll to Top