Maharashtra State Board Class 5th Hindi Medium Environmental Studies Part -1 (परिसर अध्ययन भाग -१)
प्रश्न १ .(अ) नीचे दिए घरों में से कौन-सा घर पर्वतीय प्रदेश के लिए उचित होगा ? उचित स्थान पर ‘✔’ चिह्न लगाओ । इसका कारण भी लिखोः
उत्तर :
(आ) बहुमंजिला घर बनाने के लिए मुख्य रूप से कौन-कौन-सी सामग्री का उपयोग करते हैं ? उचित विकल्प चुनोः
(अ) बालू / कोयला / सीमेंट / ईंटें ।
(ब) सीमेंट / ईंटें / रूई / लोहा ।
(क) लोहा / सीमेंट / बालू / ईंटें ।
उत्तर : बहुमंजिला घर बनाने के लिए मुख्य रूप से इस सामग्री का उपयोग करते हैं :
लोहा / सीमेंट/ बालू / ईंटें I
प्रश्न २. घर बनाते समय तुम निम्न बातों को प्राथमिकता क्रम कैसे दोगे ?
(अ) आराम
(आ) रचना
(इ) जलवायु
उत्तर : घर बनाते समय मैं उपर्युक्त बातों को इस प्रकार प्राथमिकता क्रम दूंगा :
(अ) जलवायु
(ब) आराम
(क) रचना।
प्रश्न ३. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखोः
(अ) तुम्हारे घर की जो बातें पर्यावरणपूरक हैं, उनकी सूची बनाओ ।
उत्तर : मेरे घर की ये बातें पर्यावरणपूरक हैं :
(१) सौर चूल्हा
(२)घर की बड़ी-बड़ी खिड़कियाँ
(३) गीले कचरे का उपयोग करके खाद बनाने के लिए उपयोग में आने वाला पुराना बड़ा मटका
(४) घर के सामने की खुली जगह में लगे फूलों के पौधे
(५) वर्षा के पानी का संग्रह करने के लिए घर के पीछे की जगह में बनाया गया हौज।
(आ) घर के किन उपकरणों का उपयोग सौर ऊर्जा की सहायता से किया जा सकता है ?
उत्तर : सौर ऊर्जा की सहायता से घर के इन उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है :
(१) पंखा (२) बल्ब (३) घड़ी (४) कूकर (५) गीज़र इत्यादि।
प्रश्न ४. निर्माणकार्य के स्थानों पर कौन-कौन-से प्रदूषण पाए जाते हैं ?
उत्तर : निर्माणकार्य के स्थानों पर जलप्रदूषण, वायुप्रदूषण, मृदाप्रदूषण तथा ध्वनिप्रदूषण पाए जाते हैं I