Maharashtra State Board Class 5th Hindi Medium Environmental Studies Part -1 (परिसर अध्ययन भाग -१)
प्रश्न १.परिवहन की सुविधा से तुम्हें जो लाभ हुआ है, इस पर पाँच वाक्य लिखो ।
उत्तर : परिवहन की सुविधा से हमें ये लाभ हुए :
(१) घर से ४० मिनट की दूरी पर स्थित विद्यालय में बस दवारा समय से जाया जा सकता है।
(२) घर से २० मिनट की दूरी पर स्थित खेल के मैदान में साईकिल दवारा जाया जा सकता है और पर्याप्त समय तक खेला जा सकता है।
(३) बड़े भाई के स्कूटर पर बैठकर उनके महाविद्यालय का पुस्तकालय जाकर देखा जा सकता है और संदर्भ के लिए वहाँ की पुस्तकें पढ़ सकते हैं।
(४) घर अथवा पड़ोस के किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे तुरंत रिक्शा / कार दवारा उपचार हेतु अस्पताल में लेकर जा सकते हैI
(५) रेलगाड़ी की सहायता से गणपति की छुट्टियों में कोंकण में स्थित दादा-दादी के घर रहने के लिए जा सकते हैं।
प्रश्न २. परिवहन व्यवस्था के कारण तुम्हारे परिसर में उपलब्ध हुईं चार सुविधाऍं लिखो ।
उत्तर : परिवहन की व्यवस्था के कारण हमारे परिसर में उपलब्ध हुई कोई चार सुविधाएँ :
(१) परिवहन की व्यवस्था के कारण अनाज, सब्जी, फल, फूल आदि के व्यापार को प्रोत्साहन मिला है।
(२) परिवहन की व्यवस्था के कारण हमारे परिसर के देवस्थलों को देखने के लिए दूसरे गाँवों के श्रद्धालु आ सकते हैं। श्रद्धालुओं के कारण परिसर में उपाहारगृह और निवासस्थान की सुविधाऍं बढ़ गई हैं।
(३) परिवहन की व्यवस्था के कारण परिसर का विदयार्थियों के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्ययन के लिए जाना संभव हुआ है। विद्यार्थियों के कारण परिसर में पुस्तकालय, वाचनालय, खेल का मैदान, व्यायामशाला आदि सुविधाओं का विकास हुआ है। परिवहन की व्यवस्था के कारण परिसर का विकास हुआ है। परिणामस्वरूप, परिसर में बैंक,चिकित्सालय, व्यापारसंकुल, सिनेमाघर, नाट्यगृह आदि सुविधाओं में वृद्धि हुई है।
प्रश्न ३. अपने परिसर की यातायात व्यवस्था पर पड़नेवाले दबाव को कम करने के लिए चार उपाय लिखो ।
उत्तर : हमारे परिसर की परिवहन-व्यवस्था पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए कोई चार उपाय :
(१) यदि विद्यालय, महाविद्यालय, वाचनालय, बाजार, कारखाना, नौकरी अथवा व्यवस्था के स्थान आदि पैदल चल सकने की दूरी पर हों, तो वहाँ प्रतिदिन पैदल जाना चाहिए।
(२) निजी वाहनों के स्थान पर यथासंभव सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करना चाहिए।
(३) बहुत आवश्यक होने पर ही निजी वाहनों का उपयोग करना चाहिए अथवा परिसर का प्रत्येक व्यक्ति निजी वाहन का उपयोग न करके सुविधानुसार एक ही निजी वाहन से पड़ोसियों, मित्रों और परिवहन सहकर्मियों को एक साथ यात्रा करनी चाहिए।
(४) यातायात के नियमों का अच्छी तरह पालन करना चाहिए।
प्रश्न ४. अपने परिसर का सबसे कम प्रदूषणवाला क्षेत्र खोजो । यह क्षेत्र कम प्रदूषित होने के कारण लिखोः
उत्तर : हमारे गाँव से दूर स्थित पहाड़ी के शिवमंदिर का क्षेत्र हमारे परिसर का सबसे कम प्रदूषणवाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र के कम प्रदूषित होने के ये कारण हैं :
(१) पहाड़ी तथा शिवमंदिर के परिसर की जनसंख्या बहुत कम है।
(२) वहाँ के लोग स्वचालित वाहनों और अत्याधुनिक उपकरणों का बहुत कम उपयोग करते हैं।
(३) पहाड़ी पर तथा शिवमंदिर के परिसर में बरगद, पीपल, नीम और जामुन के बहुत बड़े वृक्ष हैं। ये वृक्ष हमेशा हरे-भरे रहते हैं।
प्रश्न ५. CNG तथा LPG का विस्तारित रूप लिखो ।
उत्तर :
CNG का विस्तारित रूप : Compressed Natural Gas.
LPG का विस्तारित रूप : Liquefied Petroleum Gas
प्रश्न ६. (अ) ऊपर दिए गए चित्र में प्रदूषण फैलाने वाला वाहन कौन-सा है ?
उत्तर : दिए गए चित्र में प्रदूषण करने वाला वाहन बस है।
६. (आ) इस वाहन का प्रदूषण कम करने के लिए तुम कौन-सा उपाय बताओगे ?
उत्तर : इस वाहन का प्रदूषण कम करने के उपाय समय-समय पर बस की देखभाल एवं मरम्मत करना और ईंधन के रूप में CNG का उपयोग करना।