Maharashtra State Board Class 5th Hindi Medium Environmental Studies Part -1(परिसर अध्ययन भाग -१)​​​​

प्रश्न १.  रिक्त स्थानों में उचित शब्द लिखोः

(अ) समस्याओं की ओर ध्यान न देने पर वे अधिक विक हो जाती हैं ।

(आ) परिसर की समस्याएँ  पहचानना भी एक महत्त्वपूर्ण बात है ।

प्रश्न . नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखोः

(अ) सार्वजनिक समस्या किसे कहते हैं ?
उत्तर : हमारे गाँव अथवा शहर के लोगों के सामने जो कठिनाइयाँ आती हैं, उन्हें ‘सार्वजनिक समस्या’ कहते हैं।

(आ) सार्वजनिक समस्याऍं किस प्रकार हल हो सकती हैं ?
उत्तर : सार्वजनिक समस्याएँ सभी लोगों के प्रयत्नों तथा सहभाग से हल हो सकती हैं।

(इ) कौन-कौन-से संतों ने स्वच्छता का महत्त्व समझाया है?
उत्तर : संत गाडगेबाबा और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने स्वच्छता का महत्त्व समझाया है।

प्रश्न . नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखोः

(अ) ‘श्रमदान से गाँव की सफाई’। यह संकल्पना स्पष्ट करो ।
उत्तर : एक व्यक्ति सपूर्ण गाँव की सफाई नहीं कर सकता। इसके लिए यह आवश्यक है कि गाँव के सभी लोग मिलकर, आपस में विचार करके तथा सहयोग से गाँव की सफाई का नियोजन करें। उचित पद्धति से गाँव के धोवनजल और कूड़े-करकट का निस्तारण करना चाहिए। प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण होना चाहिए। इस प्रकार गाँव के सभी लोगों को मिलकर श्रमदान द्वारा गाँव की सफाई करनी चाहिए।

(आ) शांति के लिए पूरक वातावरण का निर्माण किस प्रकार किया जा सकता है ?
उत्तर : शांति के लिए पूरक वातावरण आगे दिए अनुसार तैयार किया जा सकता है-
(१) समाज के सभी घटकों की मलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होनी चाहिए।
(२) प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक सुरक्षा मिलनी चाहिए।
(३) समाज की विषमता कम करके शोषण रोकना चाहिए।
(४) सार्वजनिक जीवन में सहभागी होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अवसर मिलना चाहिए।
(५) प्रत्येक व्यक्ति को शांति का महत्त्व समझाकर प्रत्यक्ष रूप से स्वयं उस मार्ग का उपयोग करना चाहिए।

प्रश्न . नीचे दी गई परिस्थितियों में तुम क्या करोगे ?

(अ) कक्षा प्रमुख को कक्षा में शांति स्थापित करनी है ।
उत्तर : कक्षा में शांति स्थापित करने के लिए मैं कक्षा प्रमुख की मदद इस प्रकार करूंगा-
(१) कोई सामुदायिक कृति करवाने की सलाह दूंगा।
(२) शोर मचाने वाले बच्चों को शांत करके पढ़ाई करने के लिए कहूँगा।
(३) दूसरे शिक्षक को कक्षा में आने के लिए कहूँगा।

(आ) गणित के शिक्षक किसी अपरिहार्य कारण से आज कक्षा में नहीं आ सकते ।
उत्तर :
(१) मैं कक्षा के सभी विद्यार्थियों से सीखे हुए गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए कहूँगा।
(२) मैं गणित की कोई पहेली श्यामपट्ट पर लिखकर उसे हल करने के लिए विद्यार्थियों से कहूँगा।

(इ) क्रीडांगण में खेल प्रतियोगिता के समय दो दलों में विवाद हो गया है ।
उत्तर : विवाद का कारण ढूँढ़कर यह बताऊँगा कि कौन सही है, कौन गलत है। दोनों दलों को समझाऊँगा। विवाद करने वाले बच्चों के नाम शिक्षक से बताऊँगा।

Scroll to Top