Maharashtra State Board Class 5th Hindi Medium Environmental Studies Part -1 (परिसर अध्ययन भाग -१)​

प्रश्न १.अपने परिसर के विभिन्न भूरूपों की सूची तैयार करो । भूरूप दिखाने की पद्धति का उपयोग करके इनमें से कोई एक भूरूप अपनी कापी में बनाओ
उत्तर : भूरूपों की सूची :
(१) पर्वत :     अंबागढ़, गायखुरी
(२) पहाड़ियाँ :  गायमुख,     चाँदपुर,   भीमसेन,    पवनी।
(३) मैदान :  वैनगंगा नदी का मैदान।

प्रश्न . नीचे दिए गए दो वाक्यों में भूरूपदर्शक शब्दों को अधोरेखांकित करो तथा उसके लिए चिह्न और संकेत तैयार करोः

(अ) सोनाली टकमक पहाड़ी के उस पार रहती है ।
उत्तर :    पहाड़ी

(ब) निमेश सैर के लिए घारापुरी द्वीप गया है ।
उत्तर : द्वीप

प्रश्न . नीचे दिए गए घटकों के लिए चिह्न तथा संकेत तैयार करोः
घर, चिकित्सालय, कारखाना, बाग, खेल का मैदान, सड़क, पहाड़, नदी ।

प्रश्न ४. साथ में दिया गया मानचित्र रंगसंगति के आधार पर ऊँचाई दर्शाता है परंतु इनमें से एक रंगसंगति गलत है । उस स्थान पर कौन-सी रंगसंगति उचित है, उसका उल्लेख करो ।

उत्तर : दिए गए मानचित्र में कम ऊँचाई का क्षेत्र दर्शाने वाले नीले रंग का प्रदर्शन गलत है। उसके स्थान पर हरा रंग उचित है।