Maharashtra State Board Class 5th Hindi Medium Environmental Studies Part -1 (परिसर अध्ययन भाग -१)
प्रश्न १.अपने परिसर के विभिन्न भूरूपों की सूची तैयार करो । भूरूप दिखाने की पद्धति का उपयोग करके इनमें से कोई एक भूरूप अपनी कापी में बनाओ ।
उत्तर : भूरूपों की सूची :
(१) पर्वत : अंबागढ़, गायखुरी
(२) पहाड़ियाँ : गायमुख, चाँदपुर, भीमसेन, पवनी।
(३) मैदान : वैनगंगा नदी का मैदान।
प्रश्न २. नीचे दिए गए दो वाक्यों में भूरूपदर्शक शब्दों को अधोरेखांकित करो तथा उसके लिए चिह्न और संकेत तैयार करोः
(अ) सोनाली टकमक पहाड़ी के उस पार रहती है ।
उत्तर : पहाड़ी
(ब) निमेश सैर के लिए घारापुरी द्वीप गया है ।
उत्तर : द्वीप
प्रश्न ३. नीचे दिए गए घटकों के लिए चिह्न तथा संकेत तैयार करोः
घर, चिकित्सालय, कारखाना, बाग, खेल का मैदान, सड़क, पहाड़, नदी ।