Maharashtra State Board Class 6th Hindi Medium Geography (भूगोल )
(अ) सही विकल्प के सामने चौखट में ✔ चिह्न बनाओ ।
(१) ६६° ३०’ उत्तर अक्षांश रेखा किसे कहते हैं ?
आर्क्टिक रेखा ✔
विषुवत रेखा
अंटार्क्टिक रेखा
(२) कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो समान भागों में विभाजित करती है?
कर्क रेखा
मकर रेखा
विषुवत रेखा ✔
(३) आर्क्टिक वृत्त की उत्तरी ध्रुव से कोणीय दूरी कितनी है ?
६६°३०’
९०°
२३°३०’ ✔
(४) 0° प्रमुख देशांतर रेखा और विषुवत रेखा किस स्थान पर एक-दूसरे को काटती हैं ?
दक्षिणी महासागर
अटलांटिक महासागर ✔
अफ्रीका महाद्वीप
(५) किन अक्षांश रेखाओं तक सूर्यकिरणें लंबवत पड़ती हैं ?
कर्क रेखा और मकर रेखा ✔
आर्क्टिक और अंटार्क्टिक वृत्त
उत्तरी आणि दक्षिणी ध्रुव
(६) दक्षिणी ध्रुव की अक्षांश रेखा कौन-सी होती है ?
९०° दक्षिण अक्षांश रेखा ✔
९०° उत्तर अक्षांश रेखा
०° अक्षांश रेखा
(ब) निम्न कथनों की पड़ताल करो । अयोग्य कथनों में सुधार करो और उन्हें पुन: लिखो ।
(१) किसी स्थान को बताते समय केवल देशांतर रेखाओं का उल्लेख करें; तब भी चलता है ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : किसी स्थान की स्थिति बताते समय अक्षांश रेखा और देशांतर रेखा, दोनों का उल्लेख करना पड़ता है।
(२) किसी प्रदेश का विस्तार बताते समय उसके निकटवर्ती प्रदेश के मध्यभाग के अक्षांश और रेखांश को ग्राह्य मानना पड़ता है ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : किसी प्रदेश का विस्तार बताते समय उस प्रदेश के सुदूरस्थ छोरों की ओर के अक्षांश एवं रेखांश का ग्राह्य मानना पड़ता है।
(३) केवल मानचित्र द्वारा किसी सड़क का स्थान बताया जा सकता है ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : मानचित्र की तरह ही भौगोलिक सूचना प्रणाली, वैश्विक स्थान निर्धारण प्रणाली आदि के द्वारा भी किसी सड़क का स्थान बताया जा सकता है।
(४) ०° पूर्व देशांतर रेखा और १८०° पूर्व देशांतर रेखा ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : ०° देशांतर रेखा और १८०° देशांतर रेखा।
(५) किसी मार्ग अथवा नदी प्रवाह का विस्तार उसके आरंभिक स्थान के अक्षांश से अंतिम स्थान के रेखांश के बीच बताया जाता है ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : किसी मार्ग अथवा नदी प्रवाह का विस्तार आरंभिक स्थान के अक्षांश तथा रेखांश से अंतिम स्थान के अक्षांश तथा रेखांश के बीच बताया जाता है।
(६) ८°४’ उत्तर अक्षांश रेखा से ३७°६६’ उत्तर अक्षांश रेखा यह सटीक स्थान निर्धारण है ।
उत्तर : अयोग्य।
योग्य कथन : ८°४’ उत्तर अक्षांश रेखा से ३७°६६’ उत्तर अक्षांश रेखा सटीक स्थान निर्धारण न होकर सटीक अक्षांश रेखीय विस्तार है।
(क) मानचित्रावली के संसार और भारत के मानचित्र में देखकर निम्न शहरों के स्थान खोजो । उनके अक्षांश और रेखांश लिखो ।
(१) मुंबई = >१९° उत्तर अक्षांश तथा ७३° पूर्व रेखांश
(२) गुवाहाटी = > २६° उत्तर अक्षांश तथा ९१° पूर्व रेखांश
(३) श्रीनगर = > ३४° उत्तर अक्षांश तथा ७५° पूर्व रेखांश
(४) भोपाल = > २३° उत्तर अक्षांश तथा ७७° पूर्व रेखांश
(५) चेन्नई = > १३° उत्तर अक्षांश तथा ८०° पूर्व रेखांश
(६) ओटावा = > ४५° उत्तर अक्षांश तथा ७६° पश्चिम रेखांश
(७) टोक्यो = > ३६° उत्तर अक्षांश तथा १४०° पूर्व रेखांश
(८) जोहांसबर्ग = > २६° दक्षिण अक्षांश तथा २८° पूर्व रेखांश
(९) न्यूयॉर्क = > ४१° उत्तर अक्षांश तथा ७४° पश्चिम रेखांश
(१०) लंदन = > ५२° उत्तर अक्षांश तथा 0८° पश्चिम रेखांश
(ड) निम्न मुद्दों का विस्तार मानचित्र अथवा भूगोलक की सहायता से लिखो ।
(१) महाराष्ट्र (राज्य) => १६°०३’ उत्तर अक्षांश से २२° उत्तर अक्षांश और ७२° पूर्व रेखांश से ८१° पूर्व रेखांश ।
(२) चिली (देश) => १६° दक्षिण अक्षांश से ५६° दक्षिण अक्षांश और ७०°४०’ पश्चिम रेखांश से ७०° पश्चिम रेखांश।
(३) ऑस्ट्रेलिया (महाद्वीप) => १०°४१’ दक्षिण अक्षांश से ४३°३८’ दक्षिण अक्षांश और ११३°०९’ पूर्व रेखांश से १५३°३८’ पूर्व रेखांश।
(४) श्रीलंका (द्वीप) => ६°४८’ उत्तर अक्षांश से ९°५०’ उत्तर अक्षांश और ७९°४०’ पूर्व रेखांश से ८१°४५’ पूर्व रेखांश।
(५) रूस का ट्रांस-साइबेरियन रेल मार्ग (आरंभ -सेंट पीटर्स बर्ग , गंतव्य – व्लैडिवोस्टॉक) => ५९° उत्तर अक्षांश से ४३° उत्तर अक्षांश और ३०° पूर्व रेखांश से १३२° पूर्व रेखांश I
(इ) निम्न तालिका में प्रमुख रेखाओं को उनके अंशात्मक मूल्यों सहित लिखो ।
(ई) निम्न आकृति में महत्त्वपूर्ण रेखाऍं बनाओ और उनके अंशात्मक मूल्य लिखो । (चांदे का उपयोग करो ।)