Maharashtra State Board Class 6th Hindi Medium Geography (भूगोल )

(१) द्विआयामी एवं त्रिआयामी साधनों की क्या विशेषताएँ हैं?
उत्तर : द्विआयामी एवं त्रिआयामी साधनों की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं :
(१) द्विआयामी साधनों में लंबाई एवं चौड़ाई, ये दो आयाम होते हैं। इसके विपरीत त्रिआयामी साधनों में लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई, ये तीन आयाम होते हैं।
(२) द्विआयामी साधनों की लंबाई और चौड़ाई, दोनों के कारण क्षेत्र तैयार होता है। इसके विपरीत त्रिआयामी साधनों में उनकी लंबाई, चौड़ाई एवं ऊँचाई, इन तीनों आयामों के कारण आयतन की रचना होती है।

(२) अति छोटे भूगोलक पर कौन-कौन-से घटक दर्शाए जा सकते हैं ?
उत्तर : (१) अति छोटे भूगोलक पर अक्षांश रेखाएँ और देशांतर रेखाएँ दर्शाई जा सकती हैं।
(२) पृथ्वी पर स्थित विभिन्न देश, द्वीप, खाड़ियाँ, समुद्र एवं महासागर दर्शाए जा सकते हैं।


(३) पृथ्वी पर होने वाले दिन -रात की संकल्पना को किस साधन द्वारा समझना आसान होगा ?
उत्तर : पृथ्वी पर होनेवाले दिन-रात की संकल्पना को भूगोलक द्वारा समझना आसान होगा।

(४) तुम्हारा गाँव/शहर दिखाने के लिए कौन-सा साधन उपयुक्त होगा ?
उत्तर : हमारा गाँव / शहर दिखाने के लिए ‘मानचित्र’ नामक साधन उपयुक्त होगा।

(५) एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकेंगे; ऐसा कौन-सा साधन है ?  
उत्तर : एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकते हैं, ऐसा साधन मानचित्र है।

Scroll to Top