Maharashtra State Board Class 7th Hindi Medium Geography (भूगोल)
प्रश्न १. संक्षेप में उत्तर लिखोः
(१) मानवीय बस्ती के विविध प्रकारों को स्पष्ट करो ।
उत्तर : (१) विकास प्रक्रिया के अनुसार मानवीय बस्तियों के प्रकार इस प्रकार हैं : वाड़ी, ग्रामीण बस्ती, नगरीय बस्ती, शहरी बस्ती I
(२) वितरण के अनुसार (प्रतिरूप के अनुसार) मानवीय बस्तियों के ये प्रकार हैं : बिखरी हुई बस्ती, केंद्रित बस्ती और रेखाकार बस्ती।
(२) केंद्रित एवं बिखरी हुई बस्तियों की विशेषताऍं लिखो ।
उत्तर : (अ) केंद्रित बस्तियों की विशेषताएँ :
(१) केंद्रित बस्तियों में मकान पास-पास होते हैं।
(२) इन बस्तियों में सामाजिक सेवाएँ उपलब्ध होती हैं।
(३) इन बस्तियों को स्थान और समयानुसार विशिष्ट आकार प्राप्त होता है।
(४) केंद्रित बस्तियों के पुराने अथवा मूल परिसर में सड़कें सँकरी होती हैं।
(५) इन बस्तियों में विभिन्न जाति, धर्म, पंथ, वंश और विचारधारा के लोग एक-साथ रहते हैं।
(ब) बिखरी हुई बस्तियों की विशेषताएँ :
(१) बिखरी हुई बस्तियों के बीच की दूरी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
(२) इन बस्तियों की जनसंख्या सीमित होती है।
(३) इन बस्तियों में सेवा-सुविधाएँ पर्याप्त रूप में उपलब्ध नहीं होतीं।
(४) बिखरी हुई बस्तियाँ प्राकृतिक पर्यावरण के निकट होने के कारण प्रदूषण मुक्त होती हैं।
(५) अपनी दैनिक आवश्यताओं की पूर्ति के लिए ये बस्तियाँ कस्बों पर निर्भर रहती हैं।
(३) मानवीय बस्तियों के स्थान को प्रभावित करने वाले विविध घटकों को स्पष्ट करो ।
उत्तर : (१) मानवीय बस्तियों के स्थान को भूसंरचना, भूमि/मृदा, जलवायु, शुष्क भूमि, जल आपूर्ति, नदी का किनारा आदि घटक प्रभावित करते हैं।
(२) पानी की उपलब्धता, अनुकूल जलवायु, उपजाऊ भूमि आदि अनुकूल प्राकृतिक परिस्थितियों वाले स्थानों पर मानवीय बस्तियाँ विकसित होती हैं।
(३) उदाहरणार्थ, राजस्थान जैसे मरुस्थलीय प्रदेश में जल की उपलब्धतावाले क्षेत्र में केंद्रित बस्तियाँ पाई जाती हैं।
(४) मानवीय बस्तियों का प्रारंभ किस प्रकार हुआ होगा; इस विषय पर जानकारी लिखो ।
उत्तर : (१) प्रारंभिक काल में प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर लोगों के व्यवसाय निश्चित हुए होंगे। इसके आधार पर विशिष्ट काम करने वाले समूहों की स्वतंत्र बस्तियों का निर्माण हुआ होगा।
(२) उदाहरणार्थ, समुद्री तट पर मछली पकड़ने का व्यवसाय करने वाले कोली लोगों का कोलीवाड़ा; वनोत्पादन इकट्ठा करने वाले आदिवासी लोगों का आदिवासी पाड़ा; किसानों की वाड़ी और बस्ती आदि। इस प्रकार मानवीय बस्तियों का प्रारंभ हुआ होगा।
(५) बस्ती और गाँव इन दो मानवीय बस्तियों में पाया जाने वाला अंतर स्पष्ट करो I
उत्तर : बस्ती और ग्रामीण बस्ती (गाँव), इन दो मानवीय बस्तियों में पाया जाने वाला अंतर इस प्रकार है :
(१) किसानों के परिवार अपने व्यवसाय की सुविधा की दृष्टि से खेतों में ही घर बनाकर रहते हैं, इसे ‘बस्ती’ कहते हैं। ग्रामीण बस्ती, बस्ती का ही एक प्रकार है। जिस बस्ती के अधिकांश लोगों के व्यवसाय वहाँ के स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े हुए होते हैं, उसे ग्रामीण बस्ती कहते हैं I
(२) सामान्यतः बस्ती में एक ही प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोग रहते हैं; जैसे- किसानों की बस्ती। इसके विपरीत ग्रामीण बस्ती में विभिन्न व्यवसाय करने वाले लोग एक-साथ रहते हैं; जैसे- किसान, कोली, कुम्हार, व्यापारी इत्यादि।
(३) बस्ती में जनसंख्या सीमित होती है, जबकि ग्रामीण बस्ती में जनसंख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है।
प्रश्न २. निम्न कथनों के आधार पर मानवीय बस्तियों के प्रकार पहचानो और लिखो I
(१) खेत में रहने से उनके समय और पैसों की बचत होती है । =>बिखरी हुई
(२) बस्ती में सामाजिक जीवन अच्छा होता है।=>केंद्रित
(३) सड़कों के दोनों ओर दुकानें होती हैं ।=>रेखाकार
(४) यह बस्ती समुद्र तटवर्ती क्षेत्र और पहाड़ी तलहटी में होती है ।=>रेखाकार
(५) प्रत्येक परिवार के मकान एक-दूसरे से दूर होते हैं।=>बिखरी हुई
(६) यह बस्ती सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी होती है ।=> केंद्रित।
(७) मकान दूर-दूर होने से स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छे होते हैं ।=>बिखरी हुई
(८) मकान एक-दूसरे से सटे हुए होते हैं ।=>केंद्रित।
प्रश्न ३. ढाँचे का निरीक्षण कर नीचे दी गई जानकारी के आधार पर बस्तियों के प्रकार बताओ I
(अ) ‘A’ बस्ती में पाँच से छह घर हैं तथा गाँव में अन्य सुविधाऍं नहीं हैं ।
उत्तर : बिखरी हुई बस्ती।
(आ) ‘B’ बस्ती में माध्यमिक विद्यालय, बड़ा बाजार और छोटा थिएटर है ।
उत्तर : नगरीय बस्ती/ केंद्रित बस्ती।
(इ) ‘C’ बस्ती में मकान, खेती , अनेक दुकानें और उद्योग-धंधे हैं ।
उत्तर : ग्रामीण बस्ती/रेखाकार बस्ती।
(ई) ‘D’ बस्ती एक प्राकृतिक बंदरगाह है तथा वहाँ अनेक उद्योग-धंधे स्थापित हुए हैं ।
उत्तर : केंद्रित बस्ती।
‘C’ यह रेखाकार बस्ती है। उसके वहाँ विकसित होने के दो कारण बताओ।
उत्तर : ‘C’ रेखाकार बस्ती है, उसके वहाँ विकसित होने के कारण :
(१) ‘C’ स्थान पर्वत तलहटी (कम ऊँचाई) में है।
(२) ‘C’ स्थान के पास मुख्य सड़क है।